SSC में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुल 5108 रिक्तियां
कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास उम्मीदवारों से कुल 5108 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। इनमें
असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट - 3281 पद,
एलडीसी के- 1321 पद,
डाटा एंट्री ऑपरेटर -506 पद
कोर्ट क्लर्क- 26 पद
के लिए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।
विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर, 2016 है।
आवेदन के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता 12वी पास और साथ कंप्यूटर में टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य.
एक आवेदक एक साथ सभी पदों पर अलग अलग आवेदन कर सकता हैं.
कितनी है आवेदन फीस-सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रु एवं SC, ST और महिलाओ के लिए आवेदन मुफ्त हैं.
जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर 2016
समस्त जानकारियों के लिए अब आपको कहीं और भटकने की आवश्यकता नहीं
सिर्फ श्री राम टेलीकॉम, नगर पंचायत रोड, देवकर में सम्पर्त्क करें.
या काल करें. 9575898708, 9993934441